Get App

Silver Price Today: दशहरे के बाद चांदी को भी लगा झटका, MCX पर ₹2700 टूटा भाव

Silver Rate Today: 1 अक्टूबर को कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 144720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। शारदीय नवरात्र के दौरान चांदी ने लगभग हर रोज नया पीक क्रिएट किया था। सोने की कीमत में लगातार आ रही तेजी पर भी ब्रेक लग गया है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:13 AM
Silver Price Today: दशहरे के बाद चांदी को भी लगा झटका, MCX पर ₹2700 टूटा भाव
दिल्ली के सराफा बाजार में 1 अक्टूबर को भाव 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा था।

Silver Rate: दशहरे के साथ शारदीय नवरात्र खत्म होते ही सोने और चांदी की कीमतों को झटका लगा है। तेजी थम चुकी है और अब गिरावट शुरू हो गई है। चांदी की बात करें तो 3 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरुआती कारोबार में दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव 2759 रुपये टूटकर 141961 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

इससे पहले शारदीय नवरात्र के दौरान चांदी ने लगभग हर रोज नया पीक क्रिएट किया था। 1 अक्टूबर को कीमत MCX पर 144720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली के सराफा बाजार में 1 अक्टूबर को भाव 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा था। यह इसका रिकॉर्ड हाई है। रॉयटर्स के मुताबिक, यूएस स्पॉट सिल्वर 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।

सोना भी टूटा

सोने की कीमत में लगातार आ रही तेजी पर भी ब्रेक लग गया है। दशहरा बीतते ही ​3 अक्टूबर को कीमत MCX पर 900 रुपये लुढ़ककर 115869 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो तक चली गई। सोने ने भी शारदीय नवरात्रि के दौरान लगभग हर रोज नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया था। बुधवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 1100 रुपये की छलांग लगाते हुए 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें