Get App

OnePlus 15 लॉन्च से पहले लीक, धांसू फीचर्स और जबरदस्त बैटरी का हुआ खुलासा

OnePlus इस महीने के आखिर तक चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी इस फोन के ग्लोबल लॉन्च को पहले ही टीज कर चुकी है। वहीं, इस फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स और डिजाइन के बारे में पहले से ही कन्फर्म जानकारी भी पता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:35 AM
OnePlus 15 लॉन्च से पहले लीक, धांसू फीचर्स और जबरदस्त बैटरी का हुआ खुलासा
OnePlus 15 लॉन्च से पहले लीक, धांसू फीचर्स और जबरदस्त बैटरी का हुआ खुलासा

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, खबर यह आ रही है कि OnePlus इस महीने के आखिर तक चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी इस फोन के ग्लोबल लॉन्च को पहले ही टीज कर चुकी है। वहीं, इस फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स और डिजाइन के बारे में पहले से ही कन्फर्म जानकारी भी पता है। वहीं, अब एक चाइनीज टेक ब्लॉगर ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं...

OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15 में 6.78-इंच का 1.5K BOE X3 डिस्प्ले दिया जाएगा, जो Dolby Vision सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इसमें डायनेमिक रिफ्रेश रेट 1 से 165Hz 8T LTPO का सपोर्ट मिलता है। यह डिस्प्ले Pro XDR विजुअल, HDR Vivid और HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1800nit रहेगी। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकती है।

वनप्लस का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर रन करेगा। इसमें 7,300mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें