Credit Cards

Apple iPhone 17 vs iPhone Air vs 17 Pro vs iPhone 17 Pro Max: कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट? जानें

Apple iPhone 17 vs iPhone Air vs 17 Pro vs iPhone 17 Pro Max: Apple का iPhone 17 सीरीज और iPhone Air वाकई में शानदार हैं, और इनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि सीरीज में से कौन सा फोन खरीदना चाहिए और क्यों।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Apple iPhone 17 vs iPhone Air vs 17 Pro vs iPhone 17 Pro Max: कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट? जानें

Apple iPhone 17 vs iPhone Air vs 17 Pro vs iPhone 17 Pro Max: Apple का iPhone 17 सीरीज और iPhone Air वाकई में शानदार हैं, और इनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा हो रही है। Apple ने इस बार कई बदलाव किए हैं, Plus लाइनअप को अलविदा कहने से लेकर डिजाइन स्टेटमेंट बदलने तक। अब, अगर आप भी इस लेटेस्ट लाइनअप से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, और कंफ्यूज हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि आपको सीरीज से कौन सा फोन खरीदना चाहिए और क्यों।

क्या आपको Apple iPhone 17 खरीदना चाहिए?

Apple iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। यह Apple A19 प्रोसेसर पर चलता है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है। इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक पावरफुल डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी शूटर और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर शामिल है।


इसके अलावा, इसमें 18MP का फ्रंट कैमरा भी है। अब, अगर आप एक किफायती दाम में बेहतरीन डील की तलाश में हैं, तो iPhone 17 सीरीज का बेस वेरिएंट खास आपके लिए ही बनाया गया है। इसमें 85,000 रुपये से कम कीमत में आपको इमर्सिव डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा सिस्टम और एक सक्षम प्रोसेसर जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं।

क्या आपको Apple iPhone Air खरीदना चाहिए?

Apple iPhone Air की बात करें तो यह एक फोन से ज्यादा एक स्टाइल स्टेटमेंट है। सुपर-स्लिम चेसिस वाला यह फोन Apple A19 Pro फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो, हैंडसेट में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा है। दर्शकों की राय के अनुसार, यह फोन थोड़ा ज्यादा महंगा है। लेकिन, जो लोग एक अट्रैक्टिव लुक और अगले कई सालों तक चलने लायक पावर चाहते हैं, वे iPhone Air खरीद सकते हैं?

क्या आपको Apple iPhone 17 Pro या iPhone 17 Pro Max खरीदना चाहिए?

Apple iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, Apple iPhone A19 Pro चिपसेट और Apple 5-कोर GPU के साथ आते हैं। दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी शूटर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। अब, अगर आप बेहतरीन फ्लैगशिप एक्पीरियंस की तलाश में हैं, तो आपको प्रो वेरिएंट चुनना चाहिए। इन दोनों में से किसी एक को चुनना कोई मुश्किल काम नहीं है, क्योंकि डिस्प्ले और बैटरी साइज को छोड़कर, दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं।

यह भी पढ़ें: Apple Smart Glasses: Apple की पहली Smart Glasses 2026 में हो सकती है लॉन्च, देगी Ray-Ban Meta को कड़ी टक्कर, मिलेंगे Siri और AI जैसे फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।