Banking Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बैंकिंग सेक्टर के लिए कई बड़े सुधारों का ऐलान किया है। इन सुधारों का मकसद है क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देना, बैंकों की मजबूती बढ़ाना और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को आसान बनाना। इन कदमों से ब्रोकरेज फर्मों का बड़ी पूंजी वाले प्राइवेट बैंकों पर भरोसा और मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मजबूत कैपिटल बेस और पर्याप्त बफर वाले प्राइवेट बैंक इन सुधारों से सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।