Get App

Terrorist arrest: गुजरात में ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार! भारत में कई जगह हमले की कर रहे थे तैयारी, हथियार सप्लाई करते हुए अरेस्ट

Terrorist arrested in Gujarat: शुरूआती जांच में पता चला है कि तीनों खूंखार आतंकी संगठन ISIS के लिए काम कर रहे थे। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:15 PM
Terrorist arrest: गुजरात में ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार! भारत में कई जगह हमले की कर रहे थे तैयारी, हथियार सप्लाई करते हुए अरेस्ट
Terrorist arrested in Gujarat: आतंकी देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे (फोटो- @SachinGuptaUP)

Terrorist arrested in Gujarat: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार (9 नवंबर) को अहमदाबाद में एक बड़े आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर पिछले एक साल से नजर रखी जा रही थी। एटीएस के अनुसार, तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। कथित तौर पर वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ATS ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

शुरूआती जांच में पता चला है कि तीनों खूंखार आतंकी संगठन ISIS के लिए काम कर रहे थे। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है। तीनों यूपी से गुजरात के अडालज पहुंचे थे।

इनके पास से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है। इनके पास से 4 KG कैस्ट्रॉल ऑयल मिला है। ATS का दावा है कि ये बेहद खतरनाक जहर तैयार कर रहे थे। अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ में भीड़भाड़ वाली जगहों की इन्होंने रैकी की था। ये यहां हमले की तैयारियां कर रहे थे।

गुजरात एटीएस ने एक बयान में कहा, "गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। वे पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें