Terrorist arrested in Gujarat: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार (9 नवंबर) को अहमदाबाद में एक बड़े आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर पिछले एक साल से नजर रखी जा रही थी। एटीएस के अनुसार, तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। कथित तौर पर वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ATS ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
