Washington Sundar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। टी20 सीरीज में भारत की 2-1 से जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया है। बीसीसीआई ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक 'ड्रेसिंग रूम BTS' नाम से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल ख्वाजा ने वाशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड देते हुए नजर आए।
