Get App

Washington Sundar: ड्रेसिंग रूम में वाशिंगटन सुंदर को मिला ये बड़ा अवॉर्ड, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने...'

Washington Sundar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’का खिताब दिया गया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ‘ड्रेसिंग रूम BTS’ नाम का एक वीडियो शेयर किया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:10 PM
Washington Sundar: ड्रेसिंग रूम में वाशिंगटन सुंदर को मिला ये बड़ा अवॉर्ड, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने...'
इस वीडियो में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल ख्वाजा ने वाशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड देते हुए नजर आए

Washington Sundar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। टी20 सीरीज में भारत की 2-1 से जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया है। बीसीसीआई ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक 'ड्रेसिंग रूम BTS' नाम से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल ख्वाजा ने वाशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड देते हुए नजर आए।

मेडल मिलने के बाद 26 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने का मौका मिलना शानदार एक्सपीरिएंस रहा और टीम की जीत में योगदान देकर मैं बेहद खुश हूं।” सुंदर ने कहा, “उनके हाथों से यह मेडल पाना वाकई खास है। हम सब जानते हैं कि वह (ख्वाजा) हर दिन हमारी कई चीजों को आसान बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं।” इस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें