Get App

Punjab: ढूंढती रह गई पंजाब पुलिस, ऑस्ट्रेलिया भाग गए रेप के आरोपी AAP विधायक पठानमाजरा

पटियाला की एक अदालत ने पेशी पर हाज़िर न होने के कारण हरमीत सिंह पठानमाजरा को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2 सितंबर को जब एक टीम हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो वे हिरासत से भाग गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:42 PM
Punjab: ढूंढती रह गई पंजाब पुलिस, ऑस्ट्रेलिया भाग गए रेप के आरोपी AAP विधायक पठानमाजरा
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं। कुछ दिन पहले ही वे विदेश से एक वीडियो इंटरव्यू में दिखाई दिए थे। बता दें कि हरमीत सिंह पठानमाजरा पर सितंबर से बलात्कार के एक मामले में फरार हैं। यह मामला पंजाब पुलिस के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गया है, क्योंकि पुलिस ने सनौर विधायक के कई ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई। अधिकारियों ने बताया कि अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

पठानमाजरा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से एक पंजाबी वेब चैनल के इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे तभी भारत लौटेंगे जब उन्हें ज़मानत मिल जाएगी। पहली बार विधायक बने पठानमाजरा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह पूरा मामला उन्हें फंसाने की “राजनीतिक साज़िश” है। उन्होंने दावा किया कि यह कदम उन लोगों की आवाज़ दबाने के लिए उठाया गया है जो पंजाब की जनता के हक में बोलते हैं। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा, “पंजाब में अब बड़े मुद्दों पर मंत्रियों और विधायकों की राय नहीं ली जाती। अभिव्यक्ति की आज़ादी पर रोक लगाई जा रही है। दिल्ली में हार के बाद वही नेता अब पंजाब पर हावी हो गए हैं और वे यहां भी हालात बिगाड़ रहे हैं।”

भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

पटियाला की एक अदालत ने पेशी पर हाज़िर न होने के कारण हरमीत सिंह पठानमाजरा को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2 सितंबर को जब एक टीम हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो वे हिरासत से भाग गए। पुलिस का कहना है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने गोलियां चलाईं और पत्थरबाजी भी की। हालांकि, पठानमाजरा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे इसलिए भागे क्योंकि उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें “फर्जी मुठभेड़” में मार सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें