RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर बड़ी बात कही है। बेंगलुरु में 'संघ यात्रा के 100 वर्ष-नए क्षितिज' नामक एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन पड़ोसी देश ऐसा नहीं चाहता। उन्होंने कहा, 'जब तक पाकिस्तान को भारत को नुकसान पहुंचाने में कोई संतुष्टि मिलती रहेगी, वह ऐसा करता रहेगा... हमें उनके बार-बार के प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।'
