Get App

'पाकिस्तान शांति नहीं चाहता, मुंहतोड़ जवाब के लिए रहना होगा तैयार', RSS चीफ का पाकिस्तान को दो टूक

RSS chief Mohan Bhagwat: भागवत ने भारत को तैयार रहने की चेतावनी देते हुए कहा, 'हमें पाकिस्तान के बार-बार के प्रयासों के लिए तैयार रहना चाहिए और मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्हें हमेशा, हर बार हराना चाहिए, जिससे उन्हें कुछ नुकसान हो, ताकि वे पछताएं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:12 PM
'पाकिस्तान शांति नहीं चाहता, मुंहतोड़ जवाब के लिए रहना होगा तैयार', RSS चीफ का पाकिस्तान को दो टूक
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसे समझना चाहिए कि प्रतिस्पर्धा या लड़ने के बजाय भारत के साथ सहयोग करना बेहतर है

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर बड़ी बात कही है। बेंगलुरु में 'संघ यात्रा के 100 वर्ष-नए क्षितिज' नामक एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन पड़ोसी देश ऐसा नहीं चाहता। उन्होंने कहा, 'जब तक पाकिस्तान को भारत को नुकसान पहुंचाने में कोई संतुष्टि मिलती रहेगी, वह ऐसा करता रहेगा... हमें उनके बार-बार के प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।'

संघ प्रमुख का पाकिस्तान को दो टूक संदेश

मोहन भागवत ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के साथ शांति का रास्ता यह नहीं है कि भारत अपनी तरफ से शांति भंग करे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति भंग करता है, तो वह सफल नहीं होगा, बल्कि जितना अधिक वे प्रयास करेंगे, उतना ही अधिक अपने लिए मुसीबत खड़ी करेंगे। भागवत ने 1971 के युद्ध की याद दिलाई, जब पाकिस्तान ने आक्रमण किया और '90,000 सैनिकों की पूरी सेना खो दी' थी।

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसे समझना चाहिए कि प्रतिस्पर्धा या लड़ने के बजाय भारत के साथ सहयोग करना बेहतर है। उन्होंने कहा, 'या तो करीब आओ, नहीं तो तुम्हें नुकसान होगा... लेकिन लगता है कि वे यह भाषा नहीं समझते। इसलिए हमें वह भाषा बोलनी होगी जो वे समझते हैं, और वह भाषा यह है कि 'हम भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकते'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें