Get App

Gold buying in festival: कहीं गैरकानूनी सोने का गहना तो नहीं खरीद रहे आप? ऐसे करें पता

Gold buying in festival: त्योहारी सीजन में सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन नकली या गैरकानूनी सोने से नुकसान हो सकता है। जानिए सही जौहरी चुनने से लेकर हॉलमार्क, कीमत की समझ और डिजिटल गोल्ड तक, खरीदारी से पहले किन बातों का ध्यान रखें।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 7:20 PM
Gold buying in festival: कहीं गैरकानूनी सोने का गहना तो नहीं खरीद रहे आप? ऐसे करें पता
सोने की कीमत सिर्फ उसके वजन पर नहीं, बल्कि शुद्धता (Purity) और कैरेट के हिसाब से तय होती है।

Gold buying in festival: भारत के लोगों का सोने के साथ रिश्ता काफी पुराना है, जो समय के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद सोना लगभग भारतीय घरों में पाया जाता है। यह परिवार की आर्थिक स्थिति भी बन चुका है। यह शादी जैसे खास मौकों पर दुल्हनों का सिंगार बनता है। अक्षय तृतीया, दिवाली, धनतेरस जैसे त्योहारों में रौनक बढ़ाता है।

लेकिन, सोने की वैल्यू तभी रहेगी, जो एकदम खरा रहे। अगर सोना मिलावटी या नकली हुआ, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए, सोने की खरीदारी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सही गोल्ड रिटेलर चुनना जरूरी

अब उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी चिंता है कि वे ऐसा रिटेलर चुनें जो भरोसेमंद और जिम्मेदार हो। साथ ही, ईमानदारी से सोना खरीदता-बेचता हो। कई बार ग्राहक जानकारी न होने पर ऐसे रिटेलर से सोना खरीद लेते हैं, जो फर्जीवाड़ा करते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि उनका पैसा और लंबी अवधि की कमाई दोनों खो जाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें