Get App

Delhi ashram case: चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और पोर्न CD बरामद, चुपके से लेता था छात्राओं की तस्वीरें

Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार स्वयंभू संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकाने से एक सेक्स टॉय और कुछ पोर्न सीडी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा ने महिलाओं एवं कर्मचारियों की चुपके से तस्वीरें खींचीं थीं। उनसे अश्लील बातचीत की थीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:28 PM
Delhi ashram case: चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और पोर्न CD बरामद, चुपके से लेता था छात्राओं की तस्वीरें
Chaitanyananda Saraswati Case: स्वयंभू संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती का केस अब संदिग्ध होता जा रहा है

Swami Chaitanyananda Saraswati Case:  स्वयंभू संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती का केस अब संदिग्ध होता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार बाबा के ठिकाने से एक सेक्स टॉय और कुछ पोर्न सीडी बरामद की हैं। इनमें अश्लील वीडियो की भरमार हैपुलिस के मुताबिक, दिल्ली के निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती ने महिलाओं एवं कर्मचारियों की चुपके से तस्वीरें खींचीं थींउनसे अश्लील बातचीत की थींसीसीटीवी निगरानी ऐप के जरिए छात्राओं की जासूसी भी की थी।

कई दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार को आगरा से गिरफ्तार किए गए सरस्वती का सामना उनकी तीन महिला सहयोगियों से भी कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों बहनें हैं। इन्होंने छात्राओं को कथित तौर पर धमकाया और उन्हें अश्लील मैसेज को डिलीट करने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने बताया कि इन तीन महिलाओं में से एक संस्थान की डीन और दो अन्य वार्डन थीं। अधिकारी ने बताया कि स्वयंभू बाबा के फोन की जब्ती से उसके हिंसक व्यवहार का पता चला। उन्होंने बताया कि आरोपी ने चुपके से छात्राओं और कर्मचारियों की तस्वीरें ली थीं।

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले की चैट में उसे महिलाओं से अश्लील बातें करते हुए देखा जा सकता है। एक बातचीत में, उसने एक महिला से उसे रिझाने के लिए कहा और उसे गले लगाने एवं किस वाले इमोजी भेजे। उसने इस काम के लिए महिला को ऑनलाइन भुगतान भी किया।"

उन्होंने बताया, "वह महिलाओं को एयरहोस्टेस या अपने संस्थान में पद दिलाने का वादा करके लुभाता था। इसी बहाने बातचीत शुरू करता था।" पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद का ऑफिस एक महंगे होटल जैसा था। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें