Credit Cards

Cough Syrup Death: राजस्थान में कफ सिरप से दो बच्चों की मौत का दावा! मध्य प्रदेश में भी हड़कंप, खुद टेस्ट कर रहे डॉक्टर भी पीते ही हुए बेहोश

Cough Syrup Death: राजस्थान सरकार के लिए एक दवा कंपनी जेनेरिक कफ सिरप बनाती है। दावा किया जा रहा है कि इसके पीने से राज्य में दो बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य बीमार पड़ गए है। उसे टेस्ट करने वाले डॉक्टर भी बेहोश पाए गए

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
Cough Syrup Death: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का बड़ा खुलासा हुआ है (फोटो- NDTV)

Cough Syrup Death: राजस्थान में एक जेनेरिक कफ सिरप से कथित तौर पर बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिरप से राजस्थान में पिछले दो हफ्तों में दो बच्चों की मौत हो हई है। राजस्थान सरकार के लिए एक दवा कंपनी यह जेनेरिक कफ सिरप बनाती है। दावा किया जा रहा है कि इसके पीने से राज्य में दो बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य बीमार पड़ गए है।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के परिजनों को भरोसा दिलाने के लिए जब एक डॉक्टर ने खुद उस सिरप को पी ली। लेकिन कुछ घंटे बाद वह भी सड़क पर अपनी कार में बेहोश पाया गया। राजस्थान के अलाा मध्य प्रदेश से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं।

NDTV के मुताबिक, केसन फार्मा (Kayson Pharma) नामक कंपनी द्वारा बनाई गई इस कफ सिरप के जहरीले होने की खबर सोमवार को तब सामने आई जब इसे देने के कुछ घंटों बाद एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान के सीकर जिले के पांच वर्षीय नीतीश को खांसी और जुकाम हुआ। उसके बाद उसके माता-पिता उसे रविवार को चिराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। डॉक्टर ने केंद्र से मिलने वाली खांसी की दवा लिखी। यह दवा नीतीश की मां ने उसे रात लगभग 11:30 बजे दी।


नीतीश सुबह 3 बजे एक बार उठा और उसे हिचकी आई। इसके बाद उसकी मां ने उसे पानी पिलाया और वह फिर सो गया। उसके बाद वह फिर कभी नहीं उठा। पांच साल के बच्चे को उसके घबराए माता-पिता सोमवार सुबह सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

केंद्र अलर्ट, मंगाए सैंपल

बीमारियों की निगरानी करने वाली केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनडीसी) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के अस्पतालों और अन्य स्थानों से दवाओं के सैंपल लिए हैं। इन अस्पतालों में कथित तौर पर कफ सिरप की वजह से कई बच्चों के गुर्दे खराब हुए और उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी इंफेक्शन बीमारी की आशंका को समाप्त करने के लिए सैंपल की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के नतीजे आने के बाद, उन्हें राज्य प्रशासन के साथ शेयर किया जाएगा।

एमपी में भी 6 की मौत का दावा

मध्य प्रदेश और राजस्थान में हाल में हुई बच्चों की मौतों को सिरप से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी के चलते जांच शुरू की गई और संबंधित दवाओं के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की एक टीम ने सैंपल एकत्र करने के लिए घटनास्थलों का दौरा किया।

पीटीआई के मुताबिक, खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर खांसी वाले सिरप पीने के बाद गुर्दे खराब होने से छह बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससीएल) ने संबंधित सिरप के 19 बैचों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों, डॉक्टरों और दवा विक्रेताओं को सतर्क रहने का एडवाइजरी जारी किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।