Get App

Cough Syrup Death: राजस्थान में कफ सिरप से दो बच्चों की मौत का दावा! मध्य प्रदेश में भी हड़कंप, खुद टेस्ट कर रहे डॉक्टर भी पीते ही हुए बेहोश

Cough Syrup Death: राजस्थान सरकार के लिए एक दवा कंपनी जेनेरिक कफ सिरप बनाती है। दावा किया जा रहा है कि इसके पीने से राज्य में दो बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य बीमार पड़ गए है। उसे टेस्ट करने वाले डॉक्टर भी बेहोश पाए गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:27 PM
Cough Syrup Death: राजस्थान में कफ सिरप से दो बच्चों की मौत का दावा! मध्य प्रदेश में भी हड़कंप, खुद टेस्ट कर रहे डॉक्टर भी पीते ही हुए बेहोश
Cough Syrup Death: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का बड़ा खुलासा हुआ है (फोटो- NDTV)

Cough Syrup Death: राजस्थान में एक जेनेरिक कफ सिरप से कथित तौर पर बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिरप से राजस्थान में पिछले दो हफ्तों में दो बच्चों की मौत हो हई है। राजस्थान सरकार के लिए एक दवा कंपनी यह जेनेरिक कफ सिरप बनाती है। दावा किया जा रहा है कि इसके पीने से राज्य में दो बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य बीमार पड़ गए है।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के परिजनों को भरोसा दिलाने के लिए जब एक डॉक्टर ने खुद उस सिरप को पी ली। लेकिन कुछ घंटे बाद वह भी सड़क पर अपनी कार में बेहोश पाया गया। राजस्थान के अलाा मध्य प्रदेश से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं।

NDTV के मुताबिक, केसन फार्मा (Kayson Pharma) नामक कंपनी द्वारा बनाई गई इस कफ सिरप के जहरीले होने की खबर सोमवार को तब सामने आई जब इसे देने के कुछ घंटों बाद एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान के सीकर जिले के पांच वर्षीय नीतीश को खांसी और जुकाम हुआ। उसके बाद उसके माता-पिता उसे रविवार को चिराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। डॉक्टर ने केंद्र से मिलने वाली खांसी की दवा लिखी। यह दवा नीतीश की मां ने उसे रात लगभग 11:30 बजे दी।

नीतीश सुबह 3 बजे एक बार उठा और उसे हिचकी आई। इसके बाद उसकी मां ने उसे पानी पिलाया और वह फिर सो गया। उसके बाद वह फिर कभी नहीं उठा। पांच साल के बच्चे को उसके घबराए माता-पिता सोमवार सुबह सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें