PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ₹62,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, इन योजनाओं के फोकस में बिहार रहेगा। इनके माध्यम से बिहार में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को निर्णायक गति देना है। बिहार में आगामी चुनावों से पहले यह कदम राज्य की बड़ी युवा आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।