Get App

World Para Athletics Championships: नवदीप सिंह के कमाल के सेलिब्रेशन ने फिर जीता लोगों का दिल, जीता सिल्वर मेडल

Navdeep Singh : गौरतलब है कि पिछले साल हुए पैरा ओलंपिक में नवदीप सिंह ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उनकी यह नई उपलब्धि एक बार फिर देश के लिए गर्व का पल बनी है। ईरान के सादघ बेत सयाह ने 48.86 मीटर का शानदार थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, भारत के नवदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 45.46 मीटर रहा, जिससे उन्हें सिल्वर मेदल मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 11:07 PM
World Para Athletics Championships: नवदीप सिंह के कमाल के सेलिब्रेशन ने फिर जीता लोगों का दिल, जीता सिल्वर मेडल
भारत के स्टार पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने रविवार 5 अक्टूबर को एक बार फिर कमाल कर दिया है।

Navdeep Singh : भारत के स्टार पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने रविवार 5 अक्टूबर को एक बार फिर कमाल कर दिया है। नवदीप सिंह ने पुरुषों की जैवलीन थ्रो (F41) के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपने तीसरे थ्रो में 45.46 मीटर की दूरी तय की, जो उनके लिए निर्णायक साबित हुई। 45.46 मीटर का थ्रो दर्ज करने के बाद नवदीप ने जोश से भरा जश्न मनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नवदीप का कमाल का सेलिब्रेशन

गौरतलब है कि पिछले साल हुए पैरा ओलंपिक में नवदीप सिंह ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उनकी यह नई उपलब्धि एक बार फिर देश के लिए गर्व का पल बनी है। ईरान के सादघ बेत सयाह ने 48.86 मीटर का शानदार थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, भारत के नवदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 45.46 मीटर रहा, जिससे उन्हें सिल्वर मेदल मिला 24 वर्षीय नवदीप शुरुआत से ही अच्छे फॉर्म में नज़र आए। उनके तीसरे प्रयास में आया 45.46 मीटर का थ्रो इस सीज़न का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस थ्रो ने उन्हें सयाह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों से आगे पहुंचा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें