Get App

IND vs PAK Women Highlights: भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को दी मात, विमेंस टीम ने 88 रनों से जीता मुकाबला

IND vs PAK Women Highlights: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 11:28 PM
IND vs PAK Women Highlights: भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को दी मात, विमेंस टीम ने 88 रनों से जीता मुकाबला
IND vs PAK Women Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

IND vs PAK Women Highlights: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 88 रन से मात दे दी है। टीम इंडिया ने लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को हराया है। इंडियन विमेंस टीम से पहले मेंस टीम ने लगातार तीन रविवार को पाकिस्तान को मात दी थी और एशिया कप का खिताब जीता था। इसी सिलसिले को भारतीय विमेंस टीम ने भी आगे बढ़ाया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाए और इस टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी पाकिस्तानी टीम 159 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत 12-0 से आगे

बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। वनडे में पाकिस्तान पर भारत की ये 12वीं जीत है। पाकिस्तान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज डायना बेग ने 4 विकेट चटकाए। वहीं सादिया इकबाल और फातिमा सना ने 2-2 चटकाए। रमीन शमीम और नाशरा संधू को 1-1 विकेट मिला। वहीं भारत के गेंदबाज क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा को 3-3 विकेट मिला। वहीं स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें