Navdeep Singh : भारत के स्टार पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने रविवार 5 अक्टूबर को एक बार फिर कमाल कर दिया है। नवदीप सिंह ने पुरुषों की जैवलीन थ्रो (F41) के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपने तीसरे थ्रो में 45.46 मीटर की दूरी तय की, जो उनके लिए निर्णायक साबित हुई। 45.46 मीटर का थ्रो दर्ज करने के बाद नवदीप ने जोश से भरा जश्न मनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
The Trademark Navdeep Celebration
Referee calming him down at the end https://t.co/8mSroPjq10 pic.twitter.com/N3jH6ctLt1 — Prithvi (@Eighty7_Fifty8) October 5, 2025
नवदीप का कमाल का सेलिब्रेशन
गौरतलब है कि पिछले साल हुए पैरा ओलंपिक में नवदीप सिंह ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उनकी यह नई उपलब्धि एक बार फिर देश के लिए गर्व का पल बनी है। ईरान के सादघ बेत सयाह ने 48.86 मीटर का शानदार थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, भारत के नवदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 45.46 मीटर रहा, जिससे उन्हें सिल्वर मेदल मिला। 24 वर्षीय नवदीप शुरुआत से ही अच्छे फॉर्म में नज़र आए। उनके तीसरे प्रयास में आया 45.46 मीटर का थ्रो इस सीज़न का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस थ्रो ने उन्हें सयाह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों से आगे पहुंचा दिया।
जीता सिल्वर मेडल
हालांकि, पेरिस पैरालंपिक में F41 वर्ग (छोटे कद वाले एथलीट) में स्वर्ण पदक जीत चुके नवदीप इस बार अपने प्रदर्शन को और बेहतर नहीं बना सके। चौथे प्रयास में उन्होंने 44.87 मीटर फेंका, जबकि आखिरी दो थ्रो में फाउल कर बैठे। फिर भी उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय रहा। शुरुआत में सिमरन तीसरे स्थान पर थीं, जबकि वेनेजुएला की एलेजांद्रा पेरेज़ लोपेज़ और ब्राज़ील की क्लारा बैरोस डी सिल्वा (24.42 सेकंड) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। लेकिन बाद में एलेजांद्रा को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके बाद सिमरन दूसरे स्थान पर आ गईं।
एलेजांद्रा को विश्व पैरा एथलेटिक्स (WPA) के नियम R7.10.4 के तहत अयोग्य ठहराया गया। यह नियम दृष्टिबाधित एथलीटों और उनके गाइड रनर से जुड़े उल्लंघनों पर लागू होता है। इस नियम के मुताबिक, “अगर कोई एथलीट या उसका गाइड रनर टेदर (रस्सी जैसी पकड़) के इस्तेमाल से जुड़े नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।