Credit Cards

जिसने कभी ग्लव्स भी नहीं पहने उसे मिल गई टीम में जगह...DDCA टीम सिलेक्शन में खुला ये पोल

3 अक्टूबर को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था, लेकिन 22वें सदस्य के रूप में चुने गए एक खिलाड़ी के नाम पर सवाल उठे, जिसके बाद DDCA के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से शिकायत दर्ज कराई

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) एक और विवाद में उलझ गया है।

राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) एक और विवाद में उलझ गया है। एक अंडर-19 क्रिकेटर पर आरोप है कि उसे एक वरिष्ठ DDCA अधिकारी के कहने पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना गया, जबकि उसने कभी विकेटकीपिंग नहीं की।  इस मामले ने टीम सिलेक्शन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

खिलाड़ी के नाम पर उठे सवाल

दैनिक जागरण के खबर के मुकाबिक, 3 अक्टूबर को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था, लेकिन 22वें सदस्य के रूप में चुने गए एक खिलाड़ी के नाम पर सवाल उठे, जिसके बाद DDCA के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जूनियर सेलेक्टर्स पर उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए दबाव डाला था

मामला सामने आने के बाद हुई कार्रवाई 

रिपोर्ट के मुताबिक, विनू मनकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन 3 अक्टूबर को किया गया था। हालांकि, जब टीम में 22वें खिलाड़ी के रूप में एक नाम जोड़ा गया, तो इस पर सवाल उठने लगे। इसके बाद डीडीसीए कार्यालय के एक कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से की। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी पर जूनियर चयनकर्ताओं पर दबाव डालकर उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का आरोप है। लेकिन जब बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली को इस विवादास्पद चयन की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस खिलाड़ी का नाम टीम से हटा दिया और उसकी जगह एक अनुभवी विकेटकीपर को शामिल किया गया। यह टूर्नामेंट 9 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा।


बढ़ गया था विवाद 

इसके अलावा, दस्तावेज़ों में गड़बड़ी पाए जाने पर एक और खिलाड़ी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, चयन बैठक के दौरान डीडीसीए अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर भी विवाद बढ़ गया है, जिससे संगठन के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने यू-23 और रणजी ट्रॉफी टीमों की चयन बैठक में तीन निदेशकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र जारी किया। शर्मा के अनुसार, हर्ष सिंगला, आनंद वर्मा और मंजीत सिंह ने बैठक में शामिल होने पर जोर दिया और अनुरोध करने के बावजूद वहां से जाने से इंकार कर दिया।

उन्होंने बताया, "निदेशक चयन समिति की बैठकों का हिस्सा नहीं हो सकते, लेकिन हर्ष सिंगला, आनंद वर्मा और मंजीत सिंह जबरन कमरे में आ गए और बैठक में शामिल होने की मांग करने लगे। उनके न जाने पर मुझे बैठक स्थगित करनी पड़ी। मैंने आज की चयन बैठक से जुड़ी इन समस्याओं को लेकर एक औपचारिक पत्र लिखा है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।