Credit Cards

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट, जल्द ही कप्तान के तौर पर करेंगे वापसी, इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। रिपोट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के लिए खेलना चाहते हैं

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी मिलेगी

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट की वजह से वह सीरीज के आखिरी मैच के साथ-साथ एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए। अब पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और महीने के अंत तक दोबारा खेलते हुआ नजर आ सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के लिए खेलना चाहते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पंत की रिकवरी का मूल्यांकन करेगी। फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी मिलेगी।

ऋषभ पंत कब कर सकते हैं वापसी


टाइम्स ऑफ इंडिया में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि "संभावना है कि 10 अक्टूबर तक ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया जाएगा। इस हफ्ते उनकी चोट का मेडिकल असेसमेंट किया जाएगा। उनकी रिकवरी प्रक्रिया लंबी रही है, इसलिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके मामले में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती।"

DDCA ने क्या कहा

इस बीच, ऋषभ पंत ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को अपनी उपलब्धता को लेकर सूचित कर दिया है। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, "पंत ने कहा कि वह 25 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए तैयार रहेंगे। हालांकि, यह उनकी फिटनेस और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अंतिम मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।"

अधिकारी ने आगे बताया, "पंत ने दिल्ली कैंप में शामिल होने की कोई तारीख तय नहीं की है। उन्होंने कहा है कि वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मंजूरी मिलने का इंतजार करेंगे। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में उनका खेलना फिलहाल मुश्किल लगता है। हालांकि, अगर वह उपलब्ध रहते हैं, तो उनके टीम की कप्तानी संभालने की पूरी संभावना है।"

इन मैचों में खेल सकते हैं पंत

शुरुआत में माना गया था कि ऋषभ पंत छह हफ्तों में पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन अगले दिन बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान उनके दाहिने पैर की मेटाटार्सल हड्डी टूट जाने से उनकी चोट और बढ़ गई। हालांकि, पिछले 20 दिनों में उनकी रिकवरी में काफी सुधार देखा गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होनी है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो पंत 5 नवंबर से पहले दो रणजी मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। यह फैसला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मंजूरी और उनकी फिटनेस स्थिति पर निर्भर करेगा।

Women World Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने लिया एक्शन, भारत के खिलाफ मैच में की थी ऐसी हरकत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।