Get App

‘इसे वापस लेना होगा’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने PoK को लेकर कही ऐसी बात, बज उठी तालियां

RSS प्रमुख की यह टिप्पणी PoK में बढ़ती अशांति के बीच आई है, जहां स्थानीय लोग पाकिस्तानी शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों निवासी अवामी एक्शन कमेटी (AAC) की रैलियों में शामिल हुए और आर्थिक सहायता और राजनीतिक सुधारों की मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 10:57 PM
‘इसे वापस लेना होगा’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने PoK को लेकर कही ऐसी बात, बज उठी तालियां
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने PoK को लेकर कही ऐसी बात, बज उठी तालियां

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को भारत का एक कमरा बताया जिस पर अजनबियों ने कब्जा कर लिया है और कहा कि इसे वापस लेना ही होगा। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उन्होंने मध्य प्रदेश के सतना में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। भागवत ने कहा, "कई सिंधी भाई यहां बैठे हैं। मुझे बहुत खुशी है। वे पाकिस्तान नहीं गए; वे अविभाजित भारत गए। परिस्थितियों ने हमें उस घर से यहां भेज दिया है, क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं हैं।" इस पर वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं।

उन्होंने कहा, "पूरा भारत एक घर है, लेकिन किसी ने हमारे घर का एक कमरा हथिया लिया है, जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे रहते थे। उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है। कल मुझे उसे वापस लेना होगा।" इस पर दर्शकों ने सहमति में तालियां बजाईं।

RSS प्रमुख की यह टिप्पणी PoK में बढ़ती अशांति के बीच आई है, जहां स्थानीय लोग पाकिस्तानी शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों निवासी अवामी एक्शन कमेटी (AAC) की रैलियों में शामिल हुए और आर्थिक सहायता और राजनीतिक सुधारों की मांग की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें