Get App

Vande Bharat: त्योहारों पर रेलवे का तोहफा! दिल्ली-पटना रूट पर शुरू होगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

New Delhi-Patna Special Train: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली से पटना के बीच अब विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह फैसला यात्रियों को राहत देने और त्योहारों में घर वापसी का सफर तेज़ व आरामदायक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:06 AM
Vande Bharat: त्योहारों पर रेलवे का तोहफा! दिल्ली-पटना रूट पर शुरू होगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
New Delhi-Patna Special Train: उत्तर रेलवे के मुताबिक, ये विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी।

त्योहारों का मौसम आते ही ट्रेनों में सफर करना किसी परीक्षा से कम नहीं होता। सीट पाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट, भीड़भाड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी आम बात बन जाती है। खासकर दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए ये वक्त हमेशा चुनौती भरा रहता है। ऐसे में इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। त्योहारों में घर लौटने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास कदम उठाया है, जिससे अब लोगों का सफर आसान और तेज हो सकेगा।

इस फैसले से त्योहारों पर अपने घर पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि रेलवे ने इस सीजन में एक विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो सीमित समय के लिए दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी और त्योहारों में यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी।

11 अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत स्पेशल सर्विस

उत्तर रेलवे के मुताबिक, ये विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी। यानी पूरा त्योहार सीजन नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ इस ट्रेन के जरिए लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद करेगा। ये ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच दोनों दिशाओं में कुल 32 फेरे लगाएगी। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इनमें क्लोन ट्रेनें और अनारक्षित ट्रेनें भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें