त्योहारों का मौसम आते ही ट्रेनों में सफर करना किसी परीक्षा से कम नहीं होता। सीट पाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट, भीड़भाड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी आम बात बन जाती है। खासकर दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए ये वक्त हमेशा चुनौती भरा रहता है। ऐसे में इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। त्योहारों में घर लौटने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास कदम उठाया है, जिससे अब लोगों का सफर आसान और तेज हो सकेगा।