दिल्ली और उसकी नजदीकी क्षेत्रों में मंगलवार यानी आज अचानक तेज बारिश ने लोगों को चौंका दिया और यातायात व्यवस्था में हेरफेर कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के चलते कई एयरलाइंस ने यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति की जांच करने और अतिरिक्त समय लेने की सलाह भी दी है।