जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार यानी 7 अक्टूबर की शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में आतंकियों ने पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम पर फायरिंग कर दी। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 7:20 बजे कोटरंका इलाके में 10 से 15 गोलियों की आवाज़ सुनी गई, जब एसओजी की टीम वहां तलाशी अभियान चला रही थी। तभी आतंकियों ने अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दीं। बताया गया कि यह इलाका सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई 43 राष्ट्रीय राइफल्स के नियंत्रण में आता है।