Get App

Jaipur-Ajmer Highway Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर ने ट्रक को मारी टक्कर, एक के बाद एक दर्जनों LPG सिलेंडर हुए ब्लास्ट, 1 की मौत

Jaipur-Ajmer Highway: यह दर्दनाक घटना राजस्थान के मौजमाबाद तहसील में सावरदा पुलिया के पास हुई। विस्फोटों का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल से आग की विशाल लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ढाबे के पास कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे, तभी केमिकल से लदा एक टैंकर उनमें से एक ट्रक से टकरा गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:00 AM
Jaipur-Ajmer Highway Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर ने ट्रक को मारी टक्कर, एक के बाद एक दर्जनों LPG सिलेंडर हुए ब्लास्ट, 1 की मौत
भयंकर हादसे की वजह से जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया जिससे करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया

LPG Cylinder Truck Blast: मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक केमिकल से भरे टैंकर ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। यह ट्रक LPG सिलेंडरों से लदा हुआ था। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसके चलते सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने लगे। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस भयंकर हादसे की वजह से जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया जिससे करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे सिलेंडर...

यह दर्दनाक घटना राजस्थान के मौजमाबाद तहसील में सावरदा पुलिया के पास हुई। विस्फोटों का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल से आग की विशाल लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ढाबे के पास कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे, तभी केमिकल से लदा एक टैंकर उनमें से एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के कारण LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक में आग लगी, और फिर टैंकर भी आग की चपेट में आ गया। इस भीषण हादसे में टैंकर चालक सहित दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हाईवे पर यातायात को तुरंत रोक दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें