Get App

Putin India Visit: पुतिन के दिल्ली दौरे से 5-स्टार होटलों के किराए में रिकॉर्ड उछाल, ₹1.3 लाख तक पहुंचा एक रात का टैरिफ, टॉप होटल फुल

Putin India Visit Delhi Hotels: बुधवार तक इन होटलों में औसत कमरे का टैरिफ ₹50,000 से ₹80,000 की रेंज में था। गुरुवार से यही टैरिफ उछलकर ₹85,000 से ₹1.3 लाख प्रति रात तक पहुंच गया है, जो रूसी राष्ट्रपति के दौरे की वजह से उत्पन्न हुई डिमांड को दिखाता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:23 PM
Putin India Visit: पुतिन के दिल्ली दौरे से 5-स्टार होटलों के किराए में रिकॉर्ड उछाल, ₹1.3 लाख तक पहुंचा एक रात का टैरिफ, टॉप होटल फुल
पुतिन ITC मौर्य के 4,700 वर्ग फुट के 'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठहरेंगे

Putin Delhi Visit: आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली आ रहे हैं। उनके इस दौरे के कारण राजधानी के पांच सितारा होटलों के टैरिफ और ऑक्युपेंसी में भारी उछाल देखा जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ITC मौर्य के 4,700 वर्ग फुट के 'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठहरेंगे। इस सुइट में इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन और बिल क्लिंटन जैसे शीर्ष वैश्विक नेता ठहर चुके है।

5 स्टार होटलों के टैरिफ में हुई अचानक बढ़ोतरी

बुधवार तक इन होटलों में औसत कमरे का टैरिफ ₹50,000 से ₹80,000 की रेंज में था। गुरुवार से यही टैरिफ उछलकर ₹85,000 से ₹1.3 लाख प्रति रात तक पहुंच गया है, जो रूसी राष्ट्रपति के दौरे की वजह से उत्पन्न हुई डिमांड को दिखाता है।

बेहद सख्त है पुतिन का निजी प्रोटोकॉल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें