Get App

Putin's India Visit: भारत-रूस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ने की उम्मीद में डिफेंस स्टॉक्स चमके, BDL 4% उछला

Putin India Visit: पुतिन की यात्रा से दोनों देशों के बीच डिफेंस सहयोग को फिर से मजबूती मिलने की उम्मीद है। जॉइंट प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर या लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर कोई भी घोषणा डिफेंस शेयरों की रैली को और आगे बढ़ा सकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:20 PM
Putin's India Visit: भारत-रूस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ने की उम्मीद में डिफेंस स्टॉक्स चमके, BDL 4% उछला
निफ्टी इंडिया डिफेंस दिन में लगभग 1 प्रतिशत तक उछला।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वह शाम लगभग साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके चलते 4 दिसंबर को डिफेंस स्टॉक्स में तेजी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग आगे बढ़ता है तो कुछ बड़ी डिफेंस कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।

निफ्टी इंडिया डिफेंस दिन में लगभग 1 प्रतिशत तक उछला। बाद में तेजी 0.58 प्रतिशत पर सिमट गई।इस इंडेक्स में शामिल 18 शेयरों में से ज्यादातर हरे निशान में हैं। Bharat Dynamics के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी है। यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का शेयर 2.5 प्रतिशत चढ़ा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर करीब 2 प्रतिशत तेज हुआ है। मझगांव डॉक का शेयर 1.6 प्रतिशत, मिश्र धातु निगम लिमिटेड का शेयर 1.5 प्रतिशत, कोचीन शिपयार्ड का शेयर 1.3 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 1.2 प्रतिशत चढ़ा है।

एक्सपर्ट्स की राय

स्टॉक्सकार्ट के डायरेक्टर और CEO प्रणय अग्रवाल का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत की दो दिन की राजकीय यात्रा डिफेंस संबंधों पर नए सिरे से जोर देती है। पुतिन के साथ प्रमुख डिफेंस अधिकारी और हथियार एक्सपोर्ट सेक्टर के लीडर्स भी आ रहे हैं। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि दोनों देश एयर डिफेंस सिस्टम को बढ़ाने, अत्याधुनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी लाने और एडवांस्ड स्टील्थ फाइटर खरीदने पर बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही साझा सैन्य सहायता के लिए एक नए लॉजिस्टिक्स समझौते पर भी बात हो सकती है। अग्रवाल ने कहा कि चल रहे शिखर सम्मेलन से निकट भविष्य में एयर डिफेंस और एविएशन में भारत की रूस से संबंधित खरीद में तेजी आने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें