रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वह शाम लगभग साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके चलते 4 दिसंबर को डिफेंस स्टॉक्स में तेजी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग आगे बढ़ता है तो कुछ बड़ी डिफेंस कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।
