Get App

Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 4 कारणों से लौट आई तेजी; सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 26,100 के करीब

Share Market Rise: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 4 दिसंबर को वापसी करते हुए दिखाई दिए। शुरुआती गिरावट के बाद निवेशकों ने निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग का रुख अपनाया, जिससे बाजार में मजबूत उछाल आया। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों से भी बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत मिली

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:48 PM
Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 4 कारणों से लौट आई तेजी; सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 26,100 के करीब
Share Market Rise: RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के बैठक के नतीजे कल शुक्रवार को आने वाले हैं

Share Market Rise: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 4 दिसंबर को वापसी करते हुए दिखाई दिए। शुरुआती गिरावट के बाद निवेशकों ने निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग का रुख अपनाया, जिससे बाजार में मजबूत उछाल आया। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों से भी बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत मिली।

सेंसेक्स आज सुबह 156.83 अंक गिरकर 84,949.98 पर खुला था। निफ्टी भी 47 अंक टूटकर 25,938.95 पर खुला। लेकिन जल्द ही बाजार ने रुख बदल दिया। बाद में सेंसेक्स ने निचले स्तर से 500 अंकों की छलांग लगाई और यह 369.80 अंक या 0.43% बढ़कर 85,476.62 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 110.25 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 26,096.25 तक चढ़ गया।

निफ्टी पर टेक महिंद्रा, TCS, अदाणी एंटरप्राइजेज, HCL टेक और SBI लाइफ इश्योरेंस के शेयरों में तकरीबन 2% तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें