Get App

InterGlobe Aviation share price : IndiGo की मुश्किलें बढ़ी, अगली कुछ तिमाहियों में शेयर कर सकता है अंडरपरफॉर्म

InterGlobe Aviation share price :  DGCA भी इस मामले में एक्शन में आ गया है। DGCA ने IndiGo अधिकारियों को तलब किया है। दोपहर को DGCA और IndiGo अधिकारियों की बैठक होगी। IndiGo आज DGCA को क्राइसिस मिटिगेशन प्लान देगा। DGCA ने IndiGo को निर्देश दिया है कि वह क्रू रोस्टरिंग में सुधार करे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 1:11 PM
InterGlobe Aviation share price : IndiGo की मुश्किलें बढ़ी, अगली कुछ तिमाहियों में शेयर कर सकता है अंडरपरफॉर्म
Indigo news : FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी लिमिट टाइम रेग्युलेशन ने कंपनी की मुश्किल बढ़ा दी है। इसके लागू होने से क्रू के लिए आराम के घंटे तय करना अनिवार्य हो गया है। पायलट्स को कम से कम 48 घंटे का वीकली आराम चाहिए

InterGlobe Aviation share : बड़ी संख्या में उड़ाने रद्द होने से इंडिगो का सेंटीमेंट बिगड़ा, शेयर करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। आज भी इसकी 150 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। इस मामले पर DGCA ने कंपनी के अधिकारियों को किया समन किया है। पिछले 3 दिन में IndiGo की करीब 500 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। कल IndiGo का ऑन टाइम परफॉर्मेंस 19.7 फीसदी था। उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट से 30 डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। हैदराबाद से भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। IndiGo की 60 फीसदी फ्लाइट्स देरी से चल रही हैंएयरलाइन पायलट एसोसिएशन (ALPA) का कहनाकि इस क्राइसिस के लिए IndiGo का मैनेजमेंट जिम्मेदार है

IndiGo पर एक्शन में DGCA

इस बीच DGCA भी इस मामले में एक्शन मेंगया हैDGCA ने IndiGo अधिकारियों को तलब किया हैदोपहर को DGCA और IndiGo अधिकारियों की बैठक होगीIndiGo आज DGCA को क्राइसिस मिटिगेशन प्लान देगाDGCA ने IndiGo को निर्देश दिया है कि वह क्रू रोस्टरिंग में सुधार करे ATC/एयरपोर्ट से को-ऑर्डिनेशन बढ़ाए और डिसरप्शन मैनेजमेंट बेहतर करें

इंटरग्लोब एविएशन पर सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल की सलाह

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इंटरग्लोब पर पॉजिटिव नजरिया अब खत्म कर रहे हैं1800 के लेवल से इंटरग्लोब पर पॉजिटिव नजरिया थाअगली कुछ तिमाहियों में शेयर अंडरपरफॉर्म कर सकता है।

इंटरग्लोब की दिक्कत समझिए। नवंबर में इसकी कुल 1232 फ्लाइट कैंसिल हुईं हैं। FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी लिमिट टाइम रेगुलेशन की वजह से 755 फ्लाइट रद्द हुई हैं1 नवंबर से FDTL रेगुलेशन लागू हुए हैंनवंबर में ऑन टाइम परफॉर्मेंस 84.1% से गिरकर 67.7% (MoM) परगया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें