Get App

UK PM India Visit: ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे, FTA से Fintech तक क्या-क्या है एजेंडा में? जानिए

UK PM Keir Starmer India Visit: दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का केंद्रबिंदु भारत-UK व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) होगा। एक बार UK संसद द्वारा अनुमोदित होने के बाद, यह समझौता 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर टैरिफ हटा देगा, जिससे व्यापार तेज और सस्ता हो जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:11 AM
UK PM India Visit: ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे, FTA से Fintech तक क्या-क्या है एजेंडा में? जानिए
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और UK दोनों ही जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं

UK PM Keir Starmer: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज, बुधवार को दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत मुंबई पहुंच गए है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और UK दोनों ही जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जमीन पर उतारने को लेकर होगी चर्चा 

इस यात्रा का उद्देश्य 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-UK व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेना है, जो जुलाई में FTA के साथ सहमत 10-वर्षीय रोडमैप है। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का केंद्रबिंदु भारत-UK व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) होगा। एक बार UK संसद द्वारा अनुमोदित होने के बाद, यह समझौता 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर टैरिफ हटा देगा, जिससे व्यापार तेज और सस्ता हो जाएगा। स्टारमर के प्रतिनिधिमंडल में रोल्स-रॉयस, ब्रिटिश टेलीकॉम, डियाजियो और लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में विस्तार के अवसर सुरक्षित करने का वादा किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें