UK PM Keir Starmer: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज, बुधवार को दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत मुंबई पहुंच गए है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और UK दोनों ही जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं।
