Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को प्रदूषण की मार के बीच अब कड़ाके की सर्दी का भी सितम भी झेलना पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने वाली है, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। वही हवा की गुणवत्ता पहले से ही खराब बनी हुई है। aqi.in के अनुसार, गुरुवार यानी आज सुबह दिल्ली का AQI 332 रिकॉर्ड किया गया है, जो अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
