Get App

'सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,' भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद

UNSC: राजदूत पर्वथनेनी हरीश पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, 'एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह कर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:46 AM
'सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,' भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद
भारतीय राजदूत पर्वथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के हर साल जम्मू-कश्मीर पर 'भ्रम फैलाने और साजिश रचने' की निंदा की

India in UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर कूटनीतिक हमला बोला। महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड और इन प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में उसकी दयनीय स्थिति पर करारा प्रहार किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने अपने तीखे भाषण में कहा कि पाकिस्तान पर 4,00,000 महिलाओं के व्यवस्थित नरसंहार और सामूहिक बलात्कार को मंजूरी देने का आरोप है।

पाकिस्तान के 'झूठ' पर भारत का प्रहार

राजदूत पर्वथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के हर साल जम्मू-कश्मीर पर 'भ्रम फैलाने और साजिश रचने' की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत का महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर रिकॉर्ड बेदाग है। उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, 'एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह करने और अतिशयोक्ति के साथ दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें