India in UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर कूटनीतिक हमला बोला। महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड और इन प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में उसकी दयनीय स्थिति पर करारा प्रहार किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने अपने तीखे भाषण में कहा कि पाकिस्तान पर 4,00,000 महिलाओं के व्यवस्थित नरसंहार और सामूहिक बलात्कार को मंजूरी देने का आरोप है।