Bihar Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव से पहले मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है। इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद यह अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। इन तमाम अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने भी कुछ बातें कहीं जिससे उनका चुनाव लड़ना लगभग कन्फर्म हो गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने।