Get App

Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा

Folk Singer Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों को हवा तब मिली जब बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कीं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:56 AM
Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा
उन्होंने स्वीकार किया कि वह नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलीं और बिहार के भविष्य को लेकर चर्चा हुई

Bihar Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव से पहले मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है। इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद यह अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। इन तमाम अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने भी कुछ बातें कहीं जिससे उनका चुनाव लड़ना लगभग कन्फर्म हो गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने।

विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों को हवा तब मिली जब बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कीं। तावड़े ने अपनी पोस्ट में कहा कि मैथिली ठाकुर का परिवार 1995 में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान बिहार छोड़कर चला गया था। उन्होंने लिखा, ;जिस परिवार ने 1995 में बिहार में लालू राज आने पर बिहार छोड़ दिया था, उस परिवार की बेटी, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी, बदलते बिहार की गति देखकर बिहार लौटना चाहती हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें