Get App

IND vs PAK Women : टीम इंडिया के साथ टॉस में हुई चीटिंग! हार कर भी जीत गईं पाकिस्तानी कप्तान

IND vs PAK Women : बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने जैसे ही सिक्का उछाला, पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स की कॉल दी और यहीं सारा खेल हुआ। फातिमा ने तो टेल्स कहा लेकिन वहां मौजूद मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने कहा कि सना ने हेड्स कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 6:20 PM
IND vs PAK Women : टीम इंडिया के साथ टॉस में हुई चीटिंग! हार कर भी जीत गईं पाकिस्तानी कप्तान
IND vs PAK Women : इस मुकबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

IND vs PAK Women : विमेंन वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो में रविवार को मुकाबला खेला जा रहा हैइस मुाकबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं इस मुकाबले में टॉस के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। टॉस के दौरान जहां दोनों कप्तानों ने हाथ तो नहीं ही मिलाया लेकिन टीम इंडिया के साथ मैच रेफरी ने बड़ी गलती कर दी। टॉस हारने के बाद भी यहां पाकिस्तानी कप्तान को ही विजेता बता दिया गया।

बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने जैसे ही सिक्का उछाला, पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स की कॉल दी और यहीं सारा खेल हुआ। फातिमा ने तो टेल्स कहा लेकिन वहां मौजूद मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने कहा कि सना ने हेड्स कहा है। सिक्का जैसी ही नीचे गिरा तो नतीजा भी हेड्स ही रहा और रेफरी ने पाकिस्तान को टॉस का विजेता बता दिया। इसी दौरान मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज़ से एक गलती हो गई। उन्होंने फातिमा के फैसले को गलत समझ लिया। पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस के दौरान जो कॉल किया था, उसके हिसाब से वो टॉस हार गई थीं। मगर मैच रेफरी, टॉस प्रेजेंटर मेल जोन्स और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया कि यहां गलती हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें