केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की आखिरी तारीख को दो महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दिया है। पहले यह तारीख 30 सितंबर 2025 थी, जिसे बढ़ाकर अब कर्मचारियों को ज्यादा समय मिल गया है ताकि वे इस योजना में शामिल होने का निर्णय आराम से ले सकें। यह कदम वित्त मंत्रालय ने लिया है और इसे पेंशन नियामक संस्था पीएफआरडीए को भी सूचित किया गया है ।