Delhi Schools Rashtraneeti Education Program: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र जल्द ही 'राष्ट्रनीति' नामक एक नए एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में पढ़ेंगे। इसमें वीर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी चैप्टर शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार (30 सितंबर) को यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही एक नए शिक्षा कार्यक्रम 'राष्ट्रनीति' के तहत RSS के बारे में पढ़ाया जाएगा।