Get App

GATE 2026 Registration: गेट एग्जाम के आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई, बिना लेट फीस इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

GATE 2026 Registration: आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2026 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 6 अक्टूबर 2025 तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:11 PM
GATE 2026 Registration: गेट एग्जाम के आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई, बिना लेट फीस इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
अब तक इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तुरंत अपना आवेदन कर दें

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने GATE 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 6 अक्टूबर 2025 तक बिना लेट फीस के आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर थी। अगर कोई छात्र तय समय तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाता है तो वह 9 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकता है। अगर आपने अब तक इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तुरंत अपना आवेदन कर दें।

इंजीनियरिंग, टेक्नॉलॉजी, आर्किटेक्चर, सांइस, कॉमर्स, आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएट और लास्ट ईयर के छात्र GATE एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

कब होगा एग्जाम

आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2026 की परीक्षा तिथियों में बदलाव करने का फैसला किया है। पहले यह परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होनी थी, लेकिन 8 फरवरी को UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) भी तय है। ऐसे में उसी दिन होने वाले GATE पेपर को या तो 6 फरवरी या 16 फरवरी को शिफ्ट किया जा सकता है। इसका अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें