तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को TVK की रैली में मची भगदड़ पर एक्टर और TVK संस्थापक विजय ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो मैसेज जारी कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख है। ये एक दर्दनाक स्थिति है। उन्होंने भी ये भी कहा कि वे पीड़ित लोगों और परिवार से भी मुलाकात करेंगे। विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।