Get App

Donald Trump: '3 से 4 दिन का समय...फिर अंजाम बुरा होगा', ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, हमास को शांति समझौते का जवाब देने के लिए 3 या 4 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरब, मुस्लिम देश और इजराइल सभी इस समझौते के लिए तैयार हैं। अब सिर्फ हमास की मंजूरी बाकी है। अगर हमास ने हां नहीं कहा, तो इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:55 PM
Donald Trump: '3 से 4 दिन का समय...फिर अंजाम बुरा होगा', ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम
Donald Trump: ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि टैरिफ अमेरिका को "फिर से अमीर" बना रहे हैं। उन्होंने इसे अपना "पसंदीदा शब्द" बताते हुए बड़े पैमाने पर लगाए गए इंपोर्ट ड्यूटि का बचाव किया, जो उनके "अमेरिका फर्स्ट" व्यापार नीति का अहम हिस्सा है। ट्रंप ने साफ किया कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिका का पैसा वापस आ रहा है, जिसे दूसरे देश लंबे समय से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।

हमास को दी ये चेतावनी 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, हमास को शांति समझौते का जवाब देने के लिए 3 या 4 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरब, मुस्लिम देश और इजराइल सभी इस समझौते के लिए तैयार हैं। अब सिर्फ हमास की मंजूरी बाकी है। अगर हमास ने हां नहीं कहा, तो इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है।

'मुझे टैरिफ पंसद हैं...'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें