Get App

Trump Gaza peace plan: गाजा पर ट्रंप का 20 सूत्रीय सीजफायर प्लान तैयार, इजरायल के PM नेतन्याहू ने भी जताई सहमति

Gaza peace plan : गाजा में ट्रंप के शांति प्रस्ताव को पीएम मोदी ने समर्थन दिया है। इजरायल के PM नेतन्याहू ने योजना पर सहमति जताई है। पीएम मोदी ने ट्रंप की पहल का स्वागत किया है। PM मोदी ने X पोस्ट में लिखा कि हम ट्रंप की गाजा जंग खत्म करने की योजना के एलान का स्वागत करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 6:09 PM
Trump Gaza peace plan: गाजा पर ट्रंप का 20 सूत्रीय सीजफायर प्लान तैयार, इजरायल के PM नेतन्याहू ने भी जताई सहमति
अगर हमास गाजा प्लान के लिए तैयार नहीं हुआ तो हमास को खत्म करने के लिए अमेरिका इजरायल को पूरा समर्थन देगा

Gaza peace plan : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध को खत्म करने की योजना का एलान किया है। ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए 20 सूत्रीय प्लान तैयार किया है। इजरायल भी ट्रंप के गाजा प्लान से सहमत है, लेकिन अभी इस पर हमास की रजामंदी का इंतजार है। गाजा प्लान के मुताबिक 72 घंटे में सभी बंधक रिहा होंगे। गाजा के लिए बोर्ड ऑफ पीस की अध्यक्षता ट्रंप खुद करेंगे। अगर हमास गाजा प्लान के लिए तैयार नहीं हुआ तो हमास को खत्म करने के लिए अमेरिका इजरायल को पूरा समर्थन देगा।

गाजा में ट्रंप के शांति प्रस्ताव को पीएम मोदी ने समर्थन दिया है। इजरायल के PM नेतन्याहू ने योजना पर सहमति जताई है। पीएम मोदी ने ट्रंप की पहल का स्वागत किया है। PM मोदी ने X पोस्ट में लिखा कि हम ट्रंप की गाजा जंग खत्म करने की योजना के एलान का स्वागत करते हैं। ये कदम शांति और विकास का रास्ता खोल सकता है। उम्मीद है कि सभी पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे। वहीं कतर, जॉर्डन, UAE, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्किये, सऊदी अरब और मिस्र ने भी ट्रंप की कोशिशों का स्वागत किया है।

GST Rate Cut : GST कटौती का फायदा नहीं मिलने की 3500 शिकायतें मिली, सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को लगाई फटकार

गाजा में अक्टूबर, 2023 से जारी जंग में 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान गई है। इससे दुनिया के बड़े हिस्से में बेचैनी है। दुनिया को ट्रंप की शांति योजना से उम्मीद है लेकिन इसे जमीन पर उतारना आसान नहीं होगा। ऐसे में ट्रंप के वादे के बावजूद गाजा में लड़ाई रुकने और स्थाई शांति पर कई सवाल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें