अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और देश के सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनिर की तारीफ की है कि उन्होंने वॉशिंगटन के प्रस्तावित गाजा शांति योजना का समर्थन किया है। सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में मिले पाकिस्तानी नेता "अद्भुत" हैं और इजरायल और हमास के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए उनका 20-प्वाइंट वाला प्रस्ताव शुरू से ही समर्थन में था।