Get App

"वे अद्भुत हैं": ट्रंप ने गाजा योजना के समर्थन के लिए की पाकिस्तानी PM और असीम मुनीर की तारीफ

सोमवार को घोषित ट्रंप की 'गाजा संघर्ष खत्म करने की व्यापक योजना' में यह कहा गया है कि गाजा एक आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा, जो अपने पड़ोसियों के लिए खतरा नहीं होगा और इसका पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें कहा गया, "अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव को मानते हैं, तो युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 5:36 PM
"वे अद्भुत हैं": ट्रंप ने गाजा योजना के समर्थन के लिए की पाकिस्तानी PM और असीम मुनीर की तारीफ
ट्रंप ने गाजा योजना के समर्थन के लिए की पाकिस्तानी PM और असीम मुनीर की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और देश के सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनिर की तारीफ की है कि उन्होंने वॉशिंगटन के प्रस्तावित गाजा शांति योजना का समर्थन किया है। सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में मिले पाकिस्तानी नेता "अद्भुत" हैं और इजरायल और हमास के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए उनका 20-प्वाइंट वाला प्रस्ताव शुरू से ही समर्थन में था।

ट्रंप ने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल हमारे साथ शुरू से थे। वे अद्भुत हैं। उन्होंने अभी बयान जारी किया कि वे इस समझौते को पूरी तरह से मानते हैं। उन्होंने इसे 100 प्रतिशत समर्थन दिया है और इस योजना का पूरा समर्थन करते हैं।"

ट्रंप ने कई मुस्लिम और अरब देशों के नेताओं का उनके "अपार समर्थन" के लिए भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, "मैं कई अरब और मुस्लिम राष्ट्रों के नेताओं का उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं... सऊदी अरब, कतर के अमीर, UAE, जॉर्डन के राजा, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मेरी बैठकें और बातचीत हुई- हम एक साथ थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें