Gold Price Today: सोने की कीमतें एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई के पास जाती दिखी। दरअसल, अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन और कमजोर जॉब डेटा ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है। COMEX पर गोल्ड पहली बार 3,875 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचा, जबकि स्पॉट गोल्ड भी ऊंचाई के करीब स्थिर रहा।