PM Modi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के ऐतिहासिक संघर्ष और उसकी अडिग विचारधारा को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे संघ पर झूठे मामले दर्ज करने की कोशिश की गई हो या इसे प्रतिबंधित करने के प्रयास किए गए हों, संगठन ने कभी भी अपने मन में कड़वाहट नहीं पाली। पीएम मोदी ने कहा, 'आरएसएस कभी कड़वा नहीं हुआ, क्योंकि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं जहां हम अच्छे और बुरे दोनों को स्वीकार करते हैं।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संघ की एकमात्र रुचि हमेशा 'राष्ट्र के प्रति प्रेम' रही है।