Get App

PM Modi: 'संघ पर बैन लगे, झूठे केस हुए, पर आरएसएस ने कभी कड़वाहट नहीं रखी', शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी

RSS 100 Years: पीएम मोदी ने कहा, 'आरएसएस कभी कड़वा नहीं हुआ, क्योंकि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं जहां हम अच्छे और बुरे दोनों को स्वीकार करते हैं।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संघ की एकमात्र रुचि हमेशा 'राष्ट्र के प्रति प्रेम' रही है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 1:14 PM
PM Modi: 'संघ पर बैन लगे, झूठे केस हुए, पर आरएसएस ने कभी कड़वाहट नहीं रखी', शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने संघ के उन ऐतिहासिक योगदानों को याद किया जब संगठन ने देश के लिए संघर्ष किया

PM Modi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के ऐतिहासिक संघर्ष और उसकी अडिग विचारधारा को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे संघ पर झूठे मामले दर्ज करने की कोशिश की गई हो या इसे प्रतिबंधित करने के प्रयास किए गए हों, संगठन ने कभी भी अपने मन में कड़वाहट नहीं पाली। पीएम मोदी ने कहा, 'आरएसएस कभी कड़वा नहीं हुआ, क्योंकि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं जहां हम अच्छे और बुरे दोनों को स्वीकार करते हैं।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संघ की एकमात्र रुचि हमेशा 'राष्ट्र के प्रति प्रेम' रही है।

पीएम मोदी ने जारी किया ₹100 का सिक्का और डाक टिकट

शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक विशेष स्मारक डाक टिकट और ₹100 का सिक्का जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब किसी सिक्के पर 'भारत माता' की छवि उकेरी गई है। उन्होंने बताया कि इस ₹100 के सिक्के के एक तरफ राष्ट्रीय प्रतीक है, जबकि दूसरी तरफ 'वरद मुद्रा' में सिंह पर विराजमान भारत माता की छवि है, जिसके समक्ष स्वयंसेवक समर्पण भाव से नतमस्तक हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया सिक्का और डाक टिकट राष्ट्र निर्माण में RSS के योगदान को उजागर करता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 1963 में RSS ने गणतंत्र दिवस परेड में भी गर्व से भाग लिया था, और जारी किए गए डाक टिकट पर उसी ऐतिहासिक पल की छवि है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें