Get App

PM मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ा तोहफा, 62000 करोड़ की योजनाएं करेंगे लॉन्च..बिहार पर रहेगा फोकस

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम-सेतु योजना होगी, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बनाया जाएगा। हब-एंड-स्पोक मॉडल पर आधारित इस योजना को उद्योग साझेदारों की मदद से चलाया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:00 PM
PM मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ा तोहफा, 62000 करोड़ की योजनाएं करेंगे लॉन्च..बिहार पर रहेगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं शुरू करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं शुरू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देशभर के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन पहल का उद्देश्य शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन से इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी, युवाओं को देंगे बड़ा तोहफा

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम-सेतु योजना होगी, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बनाया जाएगा। हब-एंड-स्पोक मॉडल पर आधारित इस योजना को उद्योग साझेदारों की मदद से चलाया जाएगा और इसमें विश्व बैंक व एशियाई विकास बैंक का सहयोग भी मिलेगा। इन संस्थानों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सिस्टम और नवाचार केंद्र विकसित किए जाएंगे। पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रधानमंत्री देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब का उद्घाटन करेंगे। इन प्रयोगशालाओं में आईटी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। ये सभी लैब नई शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें