बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। इस बैठक में कुल 129 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। फैसलों में बिहार के छात्रों और युवाओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि को दोगुना करने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा फायदा लाखों छात्रों को मिलेगा।