Get App

Bihar Chunav: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, छात्रों की छात्रवृत्ति हुई दोगुनी, जानें कौन-कौन होंगे लाभार्थी

नीतिश सरकार के कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि अब कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक छात्रों समेत) के बच्चों को पहले जहां सालाना 1800 रुपये मिलते थे, अब वह बढ़कर 3600 रुपये हो जाएंगे। इसी तरह प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की गई है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:25 PM
Bihar Chunav: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, छात्रों की छात्रवृत्ति हुई दोगुनी, जानें कौन-कौन होंगे लाभार्थी
Bihar Chunav: चुनाव से पहले नीतिश कैबिनेट का बड़ा फैसला, छात्रों की छात्रवृत्ति हुई दोगुनी, जानें कौन-कौन होंगे लाभार्थी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। इस बैठक में कुल 129 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। फैसलों में बिहार के छात्रों और युवाओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि को दोगुना करने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा फायदा लाखों छात्रों को मिलेगा।

छात्र-छात्राओं को दोगुनी छात्रवृत्ति

नीतिश सरकार के कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि अब कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक छात्रों समेत) के बच्चों को पहले जहां सालाना 1800 रुपये मिलते थे, अब वह बढ़कर 3600 रुपये हो जाएंगे। इसी तरह प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की गई है।

  • कक्षा 1 से 4 तक : 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें