बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्षी महागठबंधन अब तक सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने में असफल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने का ऐलान कर राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया है।
प्रशांत किशोर लगातार अपनी सभाओं और इंटरव्यू में बड़ी-बड़ी पार्टियों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार की किसी भी पार्टी में अकेले चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है। वे साफ तौर पर दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसी रणनीति के तहत अब पहली लिस्ट सामने आने जा रही है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि पहली लिस्ट में कितने उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
किशोर का आत्मविश्वास भी खासा चर्चा में है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी 125-130 से कम सीटें जीतती है, तो वह इसे अपनी व्यक्तिगत हार मानेंगे। यह बयान बिहार की राजनीति में उनके दांव को और दिलचस्प बना रहा है।
उधर, राज्य की दो बड़ी राजनीतिक ताकतें एनडीए और महागठबंधन अब तक सीट शेयरिंग पर कोई फैसला नहीं ले पाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दशहरा तक सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी, लेकिन अब तक दोनों ही गठबंधनों की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी इस पर बयान दे चुके हैं, मगर तस्वीर अब भी साफ नहीं हो पाई है।