अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास के पास उनके 20 प्वाइंट वाले शांति प्रस्ताव का जवाब देने के लिए सिर्फ 3-4 दिन हैं। इस प्लान में युद्धविराम, 72 घंटे के भीतर हमास से बंधकों की रिहाई, हमास का निरस्त्रीकरण (हथियार छोड़ना) और धीरे-धीरे इजरायल का गाजा से हटना शामिल है। साथ ही, ट्रंप ने यह भी कहा है कि युद्ध के बाद एक अंतरिम प्रशासन बनेगा, जिसकी अगुवाई वे खुद करेंगे।