कर्नाटक सरकार शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। प्रस्तावित है कि आउटर रिंग रोड (ORR) और अन्य भीड़भाड़ वाले कॉरिडोर पर सिंगल ऑक्यूपेंसी कारों से कंजेशन टैक्स वसूला जाएगा। इसका उद्देश्य चारपहिया वाहनों के अकेले उपयोग को घटाना और कार पूलिंग को बढ़ावा देना है, जिससे जाम और प्रदूषण में कमी आएगी। इस प्रस्ताव के तहत टैक्स की राशि FASTag सिस्टम के जरिए स्वचालित रूप से वसूली जाएगी, जिससे टैक्स संग्रह प्रक्रिया सरल और सहज होगी।