Get App

Traffic Rules And Regulations: बेंगलुरु में अकेले कार चलाने वालों पर लगेगा कंजेशन टैक्स, ट्रैफिक समस्या में सुधार के लिए बड़ा कदम

Traffic Rules And Regulations: बेंगलुरु सरकार ने बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी कारों पर कंजेशन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह टैक्स खासकर आउटर रिंग रोड (ORR) और अन्य भीड़भाड़ वाले कॉरिडोरों पर लागू होगा, जिससे कार पूलिंग को बढ़ावा मिलेगा और शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:22 PM
Traffic Rules And Regulations: बेंगलुरु में अकेले कार चलाने वालों पर लगेगा कंजेशन टैक्स, ट्रैफिक समस्या में सुधार के लिए बड़ा कदम

कर्नाटक सरकार शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। प्रस्तावित है कि आउटर रिंग रोड (ORR) और अन्य भीड़भाड़ वाले कॉरिडोर पर सिंगल ऑक्यूपेंसी कारों से कंजेशन टैक्स वसूला जाएगा। इसका उद्देश्य चारपहिया वाहनों के अकेले उपयोग को घटाना और कार पूलिंग को बढ़ावा देना है, जिससे जाम और प्रदूषण में कमी आएगी। इस प्रस्ताव के तहत टैक्स की राशि FASTag सिस्टम के जरिए स्वचालित रूप से वसूली जाएगी, जिससे टैक्स संग्रह प्रक्रिया सरल और सहज होगी।

यह योजना 90 दिन के एक्शन प्लान के तहत आ रही है, जिसमें सड़क सुधार, गड्ढे भरने, और इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता जांच जैसी अन्य पहलुओं को भी शामिल किया गया है। बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ और शहरी योजनाकार आर.के. मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में यह विचार आया कि अकेले कार चलाने वालों पर टैक्स लगाने से शहर में कार पूलिंग और सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।

हालांकि, इस प्रस्ताव को लागू करने से पहले सार्वजनिक परिवहन के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने की जरूरत भी जताई गई है, क्योंकि बेंगलुरु में मेट्रो और बस नेटवर्क अभी पूरी तरह विकसित नहीं है। कई विशेषज्ञों ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट विकल्पों को मजबूत किए बिना यह टैक्स आम जनता पर एक अतिरिक्त बोझ साबित हो सकता है। परंतु, सरकार का मानना है कि यह कदम प्रशासनिक सुधारों के साथ मिलकर बेंगलुरु के घुटते ट्रैफिक को कम करेगा और शहर के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मददगार होगा।

बेंगलुरु की आउटर रिंग रोड शहर का सबसे व्यस्त और टेक्नोलॉजी केंद्र है, जहां भारी ट्रैफिक के साथ सड़कें गड्ढों से भी जूझ रही हैं। इसलिए यहां कंजेशन टैक्स लागू करना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन जरूरी कदम माना जा रहा है जो शहर में निजी वाहनों के दबाव को कम कर सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करेगा। राज्य सरकार ने फिलहाल इस प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया है और इसे लागू करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें