Get App

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा-यूपीआई के इस्तेमाल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, पेटीएम के शेयरों में उछाल

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया है कि सरकार यूपीआई को जीरो-कॉस्ट प्लेटफॉर्म बनाए रखना चाहती है। सरकार लोगों को यूपीआई के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। आरबीआई गवर्नर का यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त आया है, जब यूपीआई ट्रांजेक्शंस के लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 3:09 PM
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा-यूपीआई के इस्तेमाल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, पेटीएम के शेयरों में उछाल
यूपीआई को लेकर आरबीआई गवर्नर के स्पष्टीकरण का असर Paytm (One97 Communications) के शेयरों पर देखने को मिला।

यूपीआई यूजर्स की एक बड़ी चिंता 1 अक्टूबर को दूर हो गई। आरबीआई ने कहा कि यूपीआई ट्रांजेक्शंस पर चार्ज लगाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के दौरान इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूपीआई यूजर्स के लिए फ्री बना रहेगा। यूपीआई यूजर्स ट्रांजेक्शंस पर चार्ज लगने की चर्चा से चिंतित थे।

लगातार बढ़ रहा यूपीआई से ट्रांजेक्शंस

RBI गवर्नर Sanjay Malhotra के इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया है कि सरकार यूपीआई को जीरो-कॉस्ट प्लेटफॉर्म बनाए रखना चाहती है। सरकार लोगों को यूपीआई के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। आरबीआई गवर्नर का यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त आया है, जब यूपीआई ट्रांजेक्शंस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इससे भारत दुनिया में रियल टाइम पेमेंट का सबसे बड़ा मार्केट बन गया है।

RBI गवर्नर के बयान से पेटीएम के शेयरों में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें