यूपीआई यूजर्स की एक बड़ी चिंता 1 अक्टूबर को दूर हो गई। आरबीआई ने कहा कि यूपीआई ट्रांजेक्शंस पर चार्ज लगाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के दौरान इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूपीआई यूजर्स के लिए फ्री बना रहेगा। यूपीआई यूजर्स ट्रांजेक्शंस पर चार्ज लगने की चर्चा से चिंतित थे।