Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी धुआंधार बैटिंग से अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है। वहीं साल 2025 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी है। अभिषेक शर्मा 2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए है। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके खूब सुर्खियां बटोरीं थी। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।
