Get App

Abhishek Sharma: बाबर-शाहीन को भूले पाकिस्तानी फैंस, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया इस भारतीय बल्लेबाज का नाम

Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। वहीं अभिषेक की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी है। अभिषेक शर्मा 2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 7:12 PM
Abhishek Sharma: बाबर-शाहीन को भूले पाकिस्तानी फैंस, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया इस भारतीय बल्लेबाज का नाम
Abhishek Sharma: इस लिस्ट में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है

Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी धुआंधार बैटिंग से अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है। वहीं साल 2025 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी है। अभिषेक शर्मा 2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए है। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके खूब सुर्खियां बटोरीं थी। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।

Google के 2025 ट्रेंड्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट बने, जहां उन्हें भारत से भी ज्यादा बार सर्च किया गया। उनके बाद हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, साहिबजादा फरहान और मुहम्मद अब्बास जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी लिस्ट में शामिल थे। पाकिस्तान के बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे कई बड़े नाम टॉप-10 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाए।

एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन

इस साल हुए एशिया में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अभिषेक शर्मा ने ग्रुप मैच में सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन बनाए थे। वहीं सुपर-फोर में 39 गेंदों पर 74 रन ठोककर पाकिस्तान के बॉलरों पर लगातार दबाव बनाए रखा। एशिया कप में अभिषेक ने अपने ताबड़तोड़ खेल से पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने थे। फाइनल मुकाबले में अभिषेक को फहीम अशरफ ने जल्दी आउट कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भारत मैच जीतने में सफल रहा। इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी मजबूत पहचान बनाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें