भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। वहीं सीरीज जीतने के बाद भारत पर ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले आईसीसी ने ये जानकारी दी है। स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल की टीम तय समय में दो ओवर कम डाल पाई थी। इसी वजह से मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया।
3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी। निर्णायक तीसरे मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की।
आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि "भारत पर ICC के प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत आरोप लगाया गया, जो मिनिमम ओवर-रेट के अपराधों से जुड़ा है। अगर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगता है, तो तय समय में उनकी टीम के हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच परसेंट जुर्माना लगाया जाता है।" राहुल ने अपनी गलती मान ली और बिना किसी शिकायत के सजा स्वीकार कर ली। भारतीय टीम पर ये जुर्माना रायपुर में खेले गए दुसरे मुकाबले के लिए लगाया गया है।
रायपुर में खेला गया दूसरा मुकाबला भारत वह मुकाबला अंतिम ओवर में चार विकेट से हार गया था। भारत ने विराट कोहली के 53वें ODI शतक, ऋतुराज गायकवाड़ के पहले शतक और केएल राहुल की नाबाद 66 रन की पारी की मदद से 5 विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन ओस बढ़ने और गेंदबाजों की लाइन-लेंथ सही न रहने से टीम इस टारगेट को बचा नहीं पाई। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 110 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ 101 रन की साझेदारी की। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस के 54 रन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के 68 रन ने मैच पूरी तरह साउथ अफ्रीका के पक्ष में कर दिया।
ओस की वजह से भारतीय गेंदबाजों को गेंद बार-बार पोंछनी पड़ी, जिससे उनकी लय बिगड़ी और ओवर-रेट भी धीमा हुआ। अंत में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने कुछ विकेट लिए, लेकिन तब तक साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई थी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला
अगले मैच में टीम ने वापसी करते हुए विजाग में सीरीज अपने नाम कर ली। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 270 रन पर रोक दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी, और रोहित शर्मा व विराट कोहली की अर्धशतकों ने भारत को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया, और टीम ने दस ओवर शेष रहते मैच जीत लिया।