Zubeen Garg Death Probe: सिंगापुर में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में असम सीआईडी ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।