Get App

Zubeen Garg Death Probe: सिंगर जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और सिंगापुर इवेंट ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार! गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Zubeen Garg Death Probe: असम पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और सिंगर जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार (1 अक्टूबर) सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। उन्होंने कहा कि सिंगर की मौत की जांच कानून के अनुसार की जाएगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 3:02 PM
Zubeen Garg Death Probe: सिंगर जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और सिंगापुर इवेंट ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार! गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
Zubeen Garg Death Probe: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में 19 सितंबर को हुई थी

Zubeen Garg Death Probe: सिंगापुर में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में असम सीआईडी ​​ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

विशेष पुलिस महानिदेशक (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि NEIF महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार (1 अक्टूबर) सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। उन्होंने कहा कि सिंगर की मौत की जांच कानून के अनुसार की जाएगी।

गर्ग की मौत की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख गुप्ता ने कहा कि दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि दोनों के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से एक ‘लुकआउट नोटिस’ पहले ही जारी किया जा चुका है। उन्होंने पीटीआई से कहा, "नोटिस के आधार पर आव्रजन अधिकारियों ने सिंगापुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही महंत को हिरासत में ले लिया और असम पुलिस को सौंप दिया।"

शर्मा के बारे में गुप्ता ने कहा, "हमने उसकी लोकेशन की निगरानी की जिससे उसके दिल्ली और राजस्थान में होने का पता चला। कल रात हमें उसके दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास होने का पता चला था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।" उन्होंने कहा, "हमने उनके (दोनों के) मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और मामले में जांच जारी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें